आगरा : रविवार को सुबह हुई महिला सशक्तिकरण के लिए नौजवानों की दौड़ के साथ। आधी आबादी के हक के लिए बच्चों से लेकर युवा तक सड़कों पर आ गए और लैंगिक असमानता और बच्चियों के साथ अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान कई बच्चियों का सम्मान भी किया।
एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी व आशियाना महिला समिति ने होटल जेपी पैलेस से जागरूकता दौड़ का आयोजन किया। रंगारंग उद्घाटन समारोह में युवा नृत्य-संगीतमयी प्रस्तुतियों पर झूमते-नाचते दिखे।उद्घाटन एसएसपी डॉ. प्रीतेंद्र सिंह ने किया। अवकाश प्राप्त आईएएस प्रेम प्रशांत भी मौजूद रहे। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग की श्रद्धा खन्ना की पुस्तक का विमोचन आगरा बुक क्लब की अध्यक्षा डॉ. शिवानी चतुर्वेदी ने किया। करीब तीन किलोमीटर की इस दौड़ में हजारों बच्चे, किशोर-किशोरियां और युवक-युवतियां जनजागरूकता के लिए दौड़े। इस दौड़ का शुभारंभ फिटनेस के लिए किए जाने वाले जुम्बा डांस के साथ हुआ जिसे जुम्बा डांस लाइसेंस्ड इंस्ट्रक्टर प्रियंक धाकड़ और मानसी अग्रवाल ने कराया। अतिथियों का स्वागत एक पहल की ईभा गर्ग और मनीष रॉय के अलावा आशियाना महिला समिति की सरोज प्रशांत आदि ने किया।