Display bannar

सुर्खियां

21 तोपो की सलामी से दी जाग्रति यात्रा को ताजनगरी से विदाई


आगरा : गुरु गोविन्द सिंह 350 साला प्रकाश पुरब को समर्पित जागर्ति यात्रा जो की सम्पूर्ण भारत बर्ष में  13 अक्तूबर से तख्त पटना साहेब से प्रारम्भ हुई थी| जिसका आज गुरु का ताल से पुष्प वर्षा कर एवं 21 तोपो की सलामी एवं आतिशबाज़ी के बीच में विदाई दी । एनसीसी क्रेडिट छात्रो ने परेड निकाल कर गुरु ग्रन्थ साहिब के स्वरुप को सलामी दी ।


गौरतलब है कि यात्रा का आगमन विगत रात्रि को हुआ था । यात्रा बिहार, झारखण्ड, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत लगभग 14 राज्यो में भ्रमर किया । यूपी में 8 दिसंबर को ग़ाज़ियाबाद में प्रवेश किया । यहाँ से यात्रा कानपुर, इल्लाहबाद, वनारस, सासाराम होकर 17 दिसंबर को तखत पटना साहेब पहुंचेगी । 

यात्रा में प्रारम्भ से ही तख्त पटना साहेब के मीत प्रधान शैलेन्द्र सिंह, यूपी सिख प्रतिनिधि बोर्ड के डॉ० गुरमीत सिंह, सज्जन सिंह, बलवंत सिंह पंधेर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कॉमेंटी के मैनेजर, बाबा जरनैल सिंह, तखत आनद पुर साहिब ,तख्त पटना साहिब के मीत ग्रन्थी दलीप सिंह शामिल थे । यात्रा में गुरु गोविन्द साहिब के 20 शस्त्र, 1 तोप और बाबा दीप सिंह द्वारा हस्त लिखित गुरु ग्रन्थ साहेब का स्वरुप था। यात्रा की विदाई के समय जहाँ सचदेवा मिलेनियम स्कूल के बच्चों ने परेड की वही ढोल की थाप पर संत सिपाही रणजीत अखाडा के गटके द्वारा पुरानी युद्ध कला जा प्रदर्शन किया । विदाई के समय यात्रा के आगे युवा मोटर साइकिल पर उद्धघोस लगाते जा रहे थे । बाबा प्रीतम सिंह ने कुबेर पुर पर यात्रा को विदाई दी । संगत बीच में वाहो वाहो गोविंद सिंह आपे गुरु चेला का सबद गायन कर रही थी । मीडिया प्रभारी मास्टर गुरनाम सिंह एवं समन्वयक बन्टी ग्रोवर उपेन्द्र सिंह लवली, मोहिन्दर पाल, गुरमीत सिंह सेठी, कँवल दीप सिंह, पाली सेठी, दलजीत सिंह सेतिया ,ग्रन्थी कुलविंदर सिंह ,राजेंद्र सचदेवा ,चौधरी मंजीत सिंह,रानी सिंह ,रेनू भाटिया ,खालसा सेवक जथे के सेवक , ,श्याम भोजवानी ,मंजीत सिंह ,दलजीत सिंह कथूरिया ,बलवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह ,परमात्मा सिंह अरोरा ,राणा रणजीत सिंह ,जसवीर सिंह अरोरा आदि की उपस्थिति रही ।