देहरादून : अभिनेता अमिताभ बच्चन के होटल में ही रहने के कारण शहर में अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी और वे उनका दीदार नहीं कर सके। अपने परिवार और दोस्तों के साथ शहर आए 74 वर्षीय अभिनेता आनंदा होटल में ठहरे हुये हैं।
‘पिंक’ के अभिनेता के साथ अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी हैं । बच्चन होटल में ही रहे और आसपास के खूबसूरत नजारों का लुत्फ लिया। होटल के सू़त्रों के मुताबिक अभिनेता ने अपने लोगों के साथ होटल के लॉन में कुछ समय व्यतीत किया। रिषिकेश से 17 किलोमीटर दूर स्थित इस होटल में दो जनवरी तक अमिताभ ने अपना बुकिंग करवा रखी है।
भौकाल खबर
