जी0आई0सी0 मैदान पर सभा कर करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
आगरा : केंद्रीय भूतल परिवाहन एवं जाहजरानी मंत्री नितिन गडकरी 10 दिसम्बर को आगरा को कई तोहफे देने आ रहे हैं। वह आगरा के जी.आई.सी. मैदान पर सुबह 11 बजे सभा को संबोधित कर केन्द्र सरकार की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रामशंकर कठेरिया के अथक प्रयासों से मंजूर हुए आगरा बरेली नेशनल हाईवे का शिलान्यास गडकरी द्वारा किया जायेगा। आगरा से बरेली जाने वाला यह हाइवे वाया जलेसर होकर गुजरेगा। पटियाली, जलेसर और एम्मादपुर विधानसभा की कई वर्षो की मांग पूरी होने पर क्षेत्र के विकास में चार चाँद लग सकेंगे। इसके अलावा आगरा इटावा सिक्सलेन और वाटरवक्र्स के निकट यमुना पर एक और नये पुल का भी शिलान्यास करेंगे। यही पर गडकरी आगरा दक्षिणी बाईपास का लोकार्पण करेंगे और उत्तरी बाईपास बनाने की घोषणा करेंगे। इस मौके पर खंदारी फ्लाई ओवर का भी शुभारम्भ कर सकते हैं।