Display bannar

सुर्खियां

ब्लड की होनी चाहिए एंटीबॉडी स्क्रीनिंग.. पढे क्या है एंटीबॉडी स्क्रीनिंग

खबर : विमल कुमार, आगरा 

आगरा: मरीज को खून चढ़ाने से पहले एंटीबॉडी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। इससे रिएक्शन की आशंका खत्म हो जाती है। इसे लेकर रविवार को समर्पण ब्लड बैंक द्वारा होटल क्लार्क शीराज में आयोजित कार्यशाला में चर्चा की गई। कार्यक्रम मे बतौर मुख अतिथि डॉ० आर एस परिख भी पहुंचे| 

एसडीएम, हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कई मरीजों में खून चढ़ाने पर रिएक्शन हो जाता है। यह जानलेवा भी हो सकता है। इससे बचने के लिए खून की एंटीबॉडी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली की डॉ. संगीता पाठक ने कहा कि अधिकांश मरीजों को खून (होल ब्लड) की जगह खून के अवयव की जरूरत होती है। इससे एक यूनिट खून से चार मरीजों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान डॉ. एमसी गुप्ता, डॉ. पीके मोदी, ब्लड बैंक के निदेशक राकेश सुरेखा, अजय कंसल, अनिल कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।