आगरा : माइस मंत्रा इवैंट कंपनी के तत्वाधान मे रूबरू मि० इंडिया मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट का उत्तर प्रदेश ऑडिशन बाईपास रोड स्थित एक जिम मे किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ शिंगापुर से आई फैशन प्रोफेशनलिस्ट ऍडलाइन जे, युवा समाजसेवी मधुकर अरोरा, एमपीएस इंस्टीटुट के चेयरमेन अतुल सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जला कर किया| ऑडिशन मे निर्णायक मण्डल मे रणजीत ट्रॉफी विजेता सर्वेश भटनागर, समाजसेवी मिक्की अरोरा, कोरियोग्राफर प्रियांक धाकड़, डिजायनर हिमानी सरन शामिल रहे|
ऑडिशन दो राउंड मे आयोजित किए गए जिसमे पहले राउंड मे मॉडल का परिचय व दूसरे राउंड मे टेलेंट राउंड किया गया| बाबा गारमेंट के स्वामी दिनेश मायनी ने युवा समाजसेवी व बिग पेजेस फाउंडेशन के अध्यक्ष विमल कुमार को मंच पर बुके दे कर सम्मानित किया गया|
ताज नगरी से बाबा फैमिली प्लाज़ा के गारमेंट पहना कर ऑडिशन किए गए| इंटरनेट पार्टनर के रूप मे बिग पेजेस व अद्भुत बुटीक फैशन पार्टनर रहे| बॉलीवुड नंदनी ग्रुप की स्पेशल परफ़ोर्मेंस से ऑडिशन मे मसालेदार तड़का लगाया गया| एंकरिंग ईशा चौहान ने की| माइस मंत्रा इवैंट कंपनी के निर्देशक शिवेंदु दीक्षित ने बताया की टॉप 10 फाइनलिस्ट को दिल्ली मे होने वाले सेमीफाइनल के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा| जिसकी जानकारी जल्द ही प्रतिभागियो तक पहुंचाई जाएगी|
बॉलीवुड निर्देशक व कहानीकार ऋतुराज त्रपाठी ने प्रतिभागियो को प्रोहत्साहित किया गया| ऑडिशन को कन्या भूण हत्या पर समर्पित किया गया व उससे संबन्धित प्रश्न प्रतिभागियो से किए गए|