खबर : विशाल सिंह, आगरा
आगरा। ताजनगरी में रोलर ओप चौंपियनशिप का पहली बार रंगारंग आगाज हुआ। स्केटिंग के साथ कदम ताल करते हुए 15 राज्यों के 400 बच्चों ने करतब दिखाए। शुक्रवार से न्यू इरा स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल सोसायटी द्वारा माउंट लिट्रा जी स्कूल, शमसाबाद रोड पर शुरू हुई तीन दिवसीय रोलर स्केटिंग ओपन चैम्पियनशिप में पहले दिन 500 मीटर की तीन कैटेगिरी में रोमांचकारी स्केटिंग रेस में बच्चों ने हिस्सा लिया।
स्केटिंग 2020 में ओलंपिक गेम में शामिल हो जाएगा, इससे बच्चों में उत्साह है, यह उत्साह कश्मीर से लेकर केरल तक के 15 राज्यों के बच्चे अपने कोच और परिजनों के साथ यहां पहुंचे बच्चों में देखने को मिला। दिनेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने चैंपियनशपि का शुभारंभ करते हुए इसे आगरा के लिए बडी उपलब्धि बताया। साथ ही स्कैटिंग से कदमताल करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित किया। आगरा के सेंट कॉनरेडस, सेंट पीटर्स, ग्लोबल स्कूल, सेंट जॉर्जेज सेंट फ्रांसिस, शिवालिक पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, माउंट जी लिट्रा, आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया।
तीन कैटेगिरी में हुई 500 मीटर रेस
पहले दिन एडजस्टेबल स्केट, हाइपर स्केट और इनलाइन स्केट कैटेगिरी में 500 मीटर की रेस हुई, स्केट के साथ रेस लगाते हुए बच्चों का बैलेंस को देख दर्शक दंग रह गए।
कल रोलर हॉकी प्रतियोगिता
शनिवार को रोलर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा, इसमें 15 टीमें हिस्सा लेंगी और रविवार को फाइनल होगा। वहीं, एक हजार मीटर की लॉंग स्केट रेस और 500 मीटर की रिले रेस का आयोजन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि सुधीर नारायण, पर्यटन अधिकारी प्रदीप, माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक स्पर्श बंसल, स्पोटर्स टीचर नरेंद्र सिंह, सोसायटी के अध्यक्ष केएन लाल, आयोजन सचिव संजय श्रीवास्तव, महासचिव ऋतु श्रीवास्तव