आगरा : वैलेंटाइन वीक के दौरान आगरा के एक युवा कलाकार ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर आमिर दीवाना ने युवाओं के लिए अलबम जिंदगी तेरे वास्ते आगरा के एक होटल मे लांच किया है| युवाओ को अल्बम के गीतो मे दिखाए जाने दृश्य बेहद पसंद आए| आगरा की विभिन्न लोकेशन्स पर 2 गीत फिल्माए गए है| अलबम के सभी कलाकार आगरा के ही हैं| कार्यक्रम के दौरान न्रत्य और संगीत की महफ़िल भी सजाई गयी| एंकरिंग ईशा चौहान ने की|
इन्होने किया अल्बम को हिट
आमिर दीवाना प्रोडक्शन के बैनर तले बने अलबम जिंदगी तेरे वास्ते को मनीष शुक्ला और अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से निर्देशित किया है| मनीष शुक्ला पहले मुंबई में कई धारावाहिकों को बतौर असिस्टेंट डाइरेक्टर कर चुके हैं| एडिटिंग मशहूर फिल्म एडिटर सत्यम गुप्ता ने की और डीओपी शानू खान के द्वारा की गयी है| प्रोड्क्शन आमिर दीवान ने किया है और सहायक निर्माता की भूमिका रीना जाफरी है| अलबम में मुख्य नायिका आगरा की ज्योति सिंह हैं और ज्योति पहले भी कई फैशन इवेंट्स में अपना जलवा दिखा चुकी हैं|
विडियो यहाँ देखे...
ये रहे मौजूद
रंगकर्मी अनिल जैन, समाजसेविका एकता जैन, पत्रकार गीतंम सिंह, पियूष अग्रवाल, अभिषेक जैन, सुनाश्री उपाध्याय, तपन बघेल, अर्पित गोयल, पुनीत उपाध्याय, निक्स राक्स, सत्यम हर्ष सुशील,नितिन कुमार