Display bannar

सुर्खियां

आगरा के सबसे विशाल शिवलिंग की हुई पूजा... देखे फोटो



आगरा : कैलाश मंदिर स्थित रामलाल आश्रम पर बने 11 फिट ऊंचे उत्तर भारत के विशाल वृद्धेश्वर महादेव मंदिर पर आश्रम के बुजुर्गो ने आश्रम संस्थापक हरी प्रसाद सारस्वत व अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा के साथ पूजा अर्चना की| सभी बुजुर्गो ने बम बम भोले के जयकारे भी लगाये| इस अवसर पर नन्द किशोर शर्मा, मुकेश शर्मा, विनय शर्मा, मुकेश सारस्वत, सीमा शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे| 

गौरतलब है कि कैलाश मंदिर के निकट रामलाल व्रद्ध आश्रम परिसर मे आगरा ही नहीं उत्तर भारत के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना वर्ष 2013 मे की गयी| जिसकी उचाई लगभग 11 फुट से ऊपर है जिसे बनाने मे करीब 15 दिन का समय लगा था| माना जाता है की इस जगह एक प्राचीन शिवलिंग था| जो यमुना का किनारा होने के कारण कही मिट्टी मे दब गया, लेकिन उस जगह एक टीलानुमा पहाड़ ने शिवलिंग जैसा रूप ले लिया| जिसे रामलाल व्रद्ध आश्रम के संस्थापक स्व० विष्णु शर्मा, हरिप्रसाद और शिवप्रसाद शर्मा ने कड़ी मेहनत के साथ और लग्न से इसे दुबारा शिवलिंग का रूप दिया| आगरा मे सबसे बड़ा शिवलिंग है जहां रामलाल आश्रम के बुजुर्ग व शिवप्रेमी रोजाना पुजा अर्चना करते है|