Display bannar

सुर्खियां

वृद्धाश्रम मे हुआ सात दिवसीय शिविर का समापन

 

आगरा : रामलाल आश्रम पर सिकंदरा स्थित श्री गेंदालाल मेहरे  इंटर कॉलेज का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया| छात्र-छात्राओ ने स्वच्छता, स्वस्थ्य व मतदान के लिए आश्रम मे रह रहे वृद्धो को जागरूक करने का कार्य भी किया| 

(Advertisement)

कैलाश मंदिर के पास स्थित क्षेत्रो मे छात्र-छात्राओ ने मतदान को जागरूक करने हेतु जागरूकता 700 फार्म भी भरवाये| नुकड़ नाटक के माध्यम से मतदान करने के महत्व को समझाया| सात दिवसीय शिविर मे प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा, कार्यक्रम संचालन अधिकारी दीपक आर्य, कृष्ण कान्त, मधु आदि बच्चो के साथ रहे| आश्रम अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा ने सभी का धन्यबाद ज्ञपित किया|

(Advertisement)