Display bannar

सुर्खियां

विधायक जगन पर किया हमला, भाजपाइयो के साथ धरने पर बैठी कुंदनिका


आगरा : भाजपा के गढ़ बल्केश्वर मे न्यू आदर्श नगर के गुंबट पर भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक जगन प्रसाद गर्ग पर सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया| इससे गुसाए भाजपा समर्थको के साथ विधायक जगन प्रसाद धरने पर बैठ गए है| विधायक के सिर पर पगड़ी बंधी हुई थी, जिससे चोट अधिक नहीं लगी। हमला होते ही समर्थकों में भगदड़ मच गई। मौके पर आई पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। 

कब हुआ हमला
प्रातः 11 बजे अपने समर्थको के साथ जगन प्रसाद गर्ग प्रचार पर निकले थे तभी न्यू आदर्श नगर कॉलोनी मे घुसते ही कुछ लोगो ने विधायक जगन प्रसाद पर डंडे से हमला बोल दिया| इस बीच 100 नंबर पुलिस सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार किया| 
(Advertisement)

निर्दलीय प्रत्याशी कुंदनिका आई अपने समर्थको के साथ धरने पर 
भाजपाइयो मे अपने प्रत्याशी के ऊपर हुए हमले को लेकर भारी नाराजगी है जिसके चलते सभी विधायक जगन प्रसाद के साथ धरने पर बैठे है वही उत्तर से प्रत्याशी डॉ. कुंदनिका शर्मा भी अपने समर्थको के साथ भाजपा विधायक जगन प्रसाद गर्ग के साथ धरने पर बैठ गई। उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादियों की यह गुंडागर्दी है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक प्रशासन इस पर कड़ी कार्यवाही नहीं करता हम धरने पर बैठे रहेंगे| 

(Advertisement)