आगरा : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी आज आगरा के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने पहुंचे। दिल्ली से आगरा आने के लिए उन्होंने देश की सबसे तेज रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस को चुना पर अंदर एसी डिब्बे में बैठ कर सफर करने की बजाए उन्होंने इंजन में पायलट के साथ बैठ कर सफर किया और रेल रास्तो का बारीकी से निरीक्षण किया।
आगरा कैंट स्टेशन पहुंचते ही उनका रेलवे स्टाफ ने गर्म जोशी से स्वागत किया और उन्होंने समय को ध्यान में रखते हुए तत्काल निरीक्षण शुरू कर दिया। आगरा कैंट , फोर्ट , सिटी स्टेशन, राजा की मंडी और ईदगाह स्टेशनों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों के खाने की कैंटीन और गंदगी पर आपत्ति जताई और सुधार के निर्देश दिए। रेल की पटरियों की भी स्थितियो को जाना ।