Display bannar

सुर्खियां

अतुल को दिया मुस्लिमो ने विजयश्री का आशीर्वाद



आगरा :  दक्षिण विधानसभा क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र है जहा मुस्लिम समाज के लोगों ने जन अधिकार मंच के प्रत्याशी पर्यावरण प्रवंधन आस्ट्रेलिया अतुल कुमार वशिष्ठ को वोट देने का मन बना लिया है| क्षेत्र में अतुल वशिष्ठ के साथ कुछ मुस्लिम कार्यकर्त्ता भी जनसंपर्क में मुस्लिम भाइयों को जन अधिकार मंच में सुरक्षित और सम्मान दिलाने का भरोसा दे रहे हैं| 

(Advertisement)

अतुल को क्षेत्र के हर तरफ से मिल रहे जन सहयोग से काफी उत्त्साह है| पुरे जोश के साथ अतुल वशिष्ठ जनसंपर्क और स्वागत के साथ में बहुमत से जिताने के लिए जनता से मतदान की अपील की| 

(Advertisement)

9 फरबरी को जन अधिकार मंच पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन मे कोठी मीना बाज़ार पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाह की जनसभा भी करेंगे|