Display bannar

सुर्खियां

सर्राफा व्यवसायी की हत्या की गुत्थी राज जानकार हैरान हो जाएंगे आप...


आगरा : थाना न्यू आगरा क्षेत्र के कमला नगर कॉलोनी के सर्राफा व्यवसायी राम कुमार अग्रवाल पुत्र रामबाबू अग्रवाल की किनारी बाज़ार की अपनी सर्राफा की दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते मे अज्ञात पल्सर सवार 3 बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दी| घटना स्थल पर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए थे| घटना के खुलासे के लिए व्यापारियो के दबाब के चलते आज प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया| पुलिस ने खुलासे के लिए छः टीम लगाई थी जिसको आज सफलता मिल ही गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर ही लिया|  

किसने की हत्या 
आज घटना करने वाले शूटरो को कल्लू गुप्ता के साथ बल्केश्वर मे असलाह कारतूस व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया है| शूटर कल्लू गुप्ता से अपने पैसे लेने आए थे गिरफ्तारी के बाद कल्लू गुप्ता की निशानदेही पर उसके घर से एक लाख रुपए बरामद किए गए| 

भाई हरीश अग्रवाल 
छोटे भाई ने की रामू की हत्या
एक साथ पले-बड़े भाई रामू और हरीश ने कभी सोचा भी नहीं होगा की उसका ही भाई उसकी हत्या कर देगा| हरीश अग्रवाल ने ही अपने भाई राम अग्रवाल की साजिश रच कर हत्या| अपने साथियो के साथ मिल कर अपने ही भाई की सुपारी दे डाली और मौत के घाट उतरवा दिया| 

डाक्टर दोस्त के साथ की थी भाई की मौत की साजिश
रामू के छोटे भाई हरीश की आदत ठीक नहीं थी उसकी बुरी आदतों की वजह से ही वह 4 करोड़ रुपये के कर्जे मे डूबा हुआ था फिर भी छोटे भाई की आर्थिक मदद रामू करते रहते थे परंतु जब उसकी जरूरते बाद गयी तो रामू ने अपने भाई हरीश से दूरी बना ली और अपने सुसरालियों से नजदीकी बढ़ा ली और ये हरीश को नागवार गुजरा और उसने अपने ही भाई की हत्या की साजिश अपने डाक्टर विकल छावड़ा के साथ बना ली जिसकी खुद की हालत ठीक नहीं थी और अपने भाई की मौत की 5 लाख रुपये की सुपारी दे डाली| जिसका अड्वान्स भी 2 लाख हत्या करने वाले दिन दे दिया गया था|

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम

  1. गौरव उर्फ कल्लू गुप्ता
  2. डाक्टर विकल छावड़ा 
  3. हरीश अग्रवाल 
  4. मुरारी बघेल
  5. प्रभात यादव