Display bannar

सुर्खियां

मुस्लिम के हाथो में हे सीएम योगी की गाय और मठ का हिसाब-किताब.... जाने कौन है ऐसा



गौरखपुर : यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक महंत हैं, भगवा कपड़े पहनते हैं, उनकी छवि एक कट्टर हिंदू वाली लगती है, लेकिन उनके मठ के भीतर का वातावरण आपकी इस सोच को बदलकर रख देगा। योगी के मठ के अंदर सांप्रदायि़कता का कोई कण नहीं नजर आता। आप को बताएं कि बीते 35 बर्षो से गोरखनाथ मंदिर के अंदर होने वाला निर्माण कार्य एक मुस्लिम की निगरानी में होता आ रहा है यासीन अंसारी ही मंदिर के खर्च का हिसाब- किताब रखते है|


यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एक महंत हैं, भगवा कपड़े पहनते हैं, उनकी छवि एक कट्टर हिंदू वाली लगती है, लेकिन उनके मठ के भीतर का वातावरण आपकी इस सोच को बदलकर रख देगा। योगी के मठ के अंदर सांप्रदायि़कता का कोई कण नहीं नजर आता। आपको बता दे की जब सीएम योगी का जनता दरबार लगता है तो वहाँ सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग अपनी समस्या लेकर पहुचते हे मुद्दा कोई भी हो भले ही करीम की मस्जिद की दीवार बननी हो तो वो सीएम योगी के जनता दरबार में जा पहुचते है|