Display bannar

सुर्खियां

पेट्रोल पंप मालिको व ग्राहको के लिए खास खबर, जाने नए नियम


आगरा : जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कैम्प कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर पैट्रोलियम कम्पनी द्वारा अनुमन्य सुविधाएं पेट्रोल पम्पों पर आम जनता को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। आम जनता की सुविधाओं के दृष्टिगत पेट्रोलियम कम्पनियों द्वारा पेट्रोल पम्पों पर मुफ्त हवा, पानी, रेडियेटर पानी, स्वच्छ प्रशाधन सुविधा, टेलीफोन, प्रथम चिकित्सा व्यवस्था नवीनतम औषधियों सहित, पी0यू0सी0 (पौल्यूशन अण्डर कन्ट्रोल) तथा शिकायत नोट बुक होना अनिवार्य है |

जिलाधिकारी ने पेट्रोलियम कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि उन्हें एक मौका देते हुये 20 मार्च तक वे स्वयं निरीक्षण कर एक प्रमाण पत्र देंगे कि प्रत्येक पेट्रोल पम्प पर 09 जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण में यदि कोई कमी पायी जाती है तो ऐसे पेट्रोल पम्प संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) नरेन्द्र सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला, समस्त पेट्रोलियम कम्पनियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।