Display bannar

सुर्खियां

वेदिक मंत्रोच्चारण से मिड नाइट बाजार का हुआ भूमि पूजन... देखे विडियो

आगरा : राजधानी दिल्ली के ट्रेड फेयर की तर्ज पर लग रहे शहर के सबसे बड़े मेले मिड नाइट में शॉपिंग के साथ फैमिली संग मस्ती के लिए समर मिड नाइट बाजार का शुक्रवार को कोठी मीना बाजार पर भूमि पूजन हुआ। डॉ भीमराव अंबेडकर विवि, आगरा के पंडित सत्यप्रकाश ने पूजा अर्चना के साथ समर मिड नाइट बाजार का कार्य शुरू कराया। मेला संयोजक पीपी सिंह व रावी इवेन्ट के मनीष अग्रवाल ने बताया कि 16 से 24 अप्रैल तक समर मिड नाइट बाजार का आयोजन कोठी मीना बाजार में किया जा रहा है, मेले को 4 जोन मे बंटा गया हैं। 


यहां फन जोन, फूड जोन, शॉपिंग जोन व बिल्डर्स सिगमेंट की लगी लगभग 150 से अधिक स्टॉलों में शाम चार से रात 11 बजे तक शॉपिंग कर सकेंगे। मिड नाइट बाजार के पंडाल को डी शेप में लखनऊ के कारीगर तैयार कर रहे हैं। मिड नाइट बाजार का शुभारंभ 16 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल शाम सात बजे करेंगे। व्यंजनों के शौकीनो के लिए आप यहां राजस्थानी, गुजराती, महाराष्ट्र व यूपी के लजीज व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। वहीं, हर रोज शाम सात से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कोहली, नीरज राघव, मुनेन्द्र सिंह, दीपक, भारतेन्दु आदि मौजूद थे।