Display bannar

सुर्खियां

निजी चैनल ने चलायी एक ऑडियो तो मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा और चैनल सीईओ समेत कई को हुई जेल


तिरूवनंतपुरम : एक निजी टीवी चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और चार मीडिया कर्मचारियों को यहां की एक अदालत ने आज रात न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस टीवी चैनल ने कथित तौर एक ऑडियो क्लिप चलाया था जिसके कारण केरल के मंत्री ए के सशीन्द्रन को इस्तीफा देना पड़ा था। पहले उन्हें न्यायाधीश के समक्ष उनके आवास पर पेश किया गया जिसे उन्होंने 14 दिनों के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उनमें मंगलम टीवी चैनल के सीईओ आर अजीत कुमार, जांच दल के प्रमुख के जयचंद्रन, समन्वयक संपादक एम बी संतोष और समाचार संपादक फिरोज सली मुहम्मद और एस वी प्रदीप शामिल हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनसे करीब 13 घंटों की पूछताछ की गयी।