Display bannar

सुर्खियां

बाल श्रम रोकथाम पर मुरारी लाल गोयल लेंगे 'शुभ संकल्प'


बैठक मे मौजूद संस्था के सदस्य 
आगरा : आज अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर संस्था शुभ संकल्प सेवा समिति द्वारा समाज में चल रहे बाल श्रम को रोकने के लिए संस्था कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थाध्यक्ष मुरारीलाल ग़ोयल 'पेन्ट' ने कहा कि आज हर जगह होटलों में, छोटे दफ्तरों में, अस्पतालों में छोटे छोटे नाबालिग बच्चो के जो मजदूरी कराई जा रही है जिस तरह से उनका शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है उसको रोकना चाहिए इससे हमारे बच्चो के भविष्य पर बहुत भी बुरा असर पड़ेगा, जिसके लिए संस्था एक कड़ा रुख अपनायेगी।
  
संस्था महासचिव मनोज श्रीवास ने कहा कि बाल श्रम एक गहन अपराध है इसमें पड़कर कोई भी नाबालिग बच्चा अपना भविष्य को खो देता है इसे रुकना होगा।

ये रहे मौजूद 
संरक्षक सुमन ग़ोयल, उपाध्यक्ष हरिओम ग़ोयल, अंजनां शिवहरे, गुंजन खंडेलवाल, मिर्दु शर्मा, वरुण सिंह, सुरेन्द्र राजौरिया, सज्जन क्रांति, गोविन्द, विजय सोलंकी