Display bannar

सुर्खियां

डीएम ने हल की सूरकुटी विद्यालय की समस्या... जाने कैसे

आगरा : जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कीठम स्थित सूरकुटी विद्यालय की देखरेख के लिए पाँच सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। आज बुधवार को जिलाधिकारी से दिव्यांग बच्चों के साथ मिलने पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने सूरकुटी विद्यालय की समस्या से अवगत कराया। जिलाधिकारी को विद्यालय के शिक्षकों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि दो कमेटियां होने के कारण विद्यालय का ठीक तरीके से संचालन नहीं हो पा रहा है। कमेटियों की आपसी लड़ाई के कारण बच्चों ना भोजन मिल पा रहा है और ना ही उन्हें रहेने दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार की सुविधा ना मिलने के कारण नेत्रहीन बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही  है।

गठित की कमेठी 
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने इस पर विद्यालय के संचालन के लिए पाँच सदस्यों की एक कमेटी का गठन कर दिया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य रवि धाकरे, सोनू शर्मा, रूकनता के प्रधान सहित दो और समाजिक व्यक्तियों को रखा गया है। यह लोग विद्यालय की देख रेख करेंगे। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट पूरे मामले की जाॅच करेंगे। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रिय महामंत्री अनिल चैधरी, प्रवक्ता शरद चैहान, प्रभूदयाल प्रजापति आदि मौजूद थें।