आगरा: डॉ भीम राव अंबेडकर विवि से 900 से अधिक कॉलेज संबंध है। अब संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को वेब रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होगा। इसके बाद ही वे कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे। इन कॉलेजों में एक जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रवेश लेने से पहले छात्रों को विवि की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें छात्र का नाम, पिता का नाम, शैक्षिक योग्यता, पता और आधार कार्ड का ब्योरा दर्ज करना होगा। छात्र को एक वेब नंबर दिया जाएगा। इस तरह विवि के पास छात्रों का ऑनलाइन ब्योरा रहेगा। इसमें संशोधन का मौका भी दिया जाएगा। वहीं, कॉलेज में प्रवेश के समय छात्र को वेब नंबर दर्ज करना होगा। इसी नंबर से उसका परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा।