आगरा: सुकमा में नक्सली हमले और पाकिस्तान सेना की बर्बरता में शहीद हुए सैनिकों के प्रति हर देशवासी के दिल में सम्मान है। शहीद के माता-पिता सदर स्थित मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट में मुफ्त मे खाना खा सकेंगे और साथ ही उन्हे खाने के बाद एक आईसक्रीम भी दी जाएगी एंव इसके एवज मे उन्हें कोई भुगतान नहीं करना होगा। इसके अलावा वर्दी मे आए सैनिकों को खाने में डिस्काउंट दिया जाएगा।
शहीदों को सम्मान देने के लिए मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के संचालक हिमांशु सचदेवा ने बताया कि देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले सैनिकों के कारण ही आज हम सुरक्षित हैं। छावनी क्षेत्र में रहने के कारण सेना व सैनिकों से उनका विशेष लगाव है। देश के लिए एक सैनिक अपना परिवार छोड़ कर चला जाता है। ऐसे में उनके परिवार के प्रति सबका फर्ज बनता है, इसलिए उन्होंने शहीदों के माता-पिता के लिए खाना फ्री कर दिया है। यही नहीं अगर कोई सैनिक उनके यहां यूनीफॉर्म में आता है और आइ कार्ड दिखाता है तो उसे खाने पर 40 फीसद डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह अगर कोई बिना यूनीफार्म के आता है, लेकिन उस पर आइकार्ड है तो उसे 20 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। ये ताजनागरी मे एक अनूठी पहल मानी जा रही है और हर कोई मामा फ्रेंकी की एक पहल को सराहा रहा है|