योगी अंकल! हमे एडमिशन दिलाओ... कल सीएम योगी से गोरिल्ला मुलाकात करेंगे बच्चे
बीते दिनों सरकारी लॉटरी सिस्टम से तहत बच्चो के नाम आने बाद भी कान्वेंट स्कूल में आनाकानी कर प्रवेश न दे कर बच्चो को परेशान किया जाता है ताकि उनके परिजन चक्कर लगा लगा कर परेशान हो कर आना ही छोड़ दे। इसके लिए दो बार जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से भी गुहार लगा चुके है जिसके बाद भी आज तक बच्चो के एडमिशन नही किया गया। आज आगरा में एक जगह एकत्रित होकर गुप्त तरह से बैठक कर सन्तोष सिंह लोधी ने बच्चो के परिजनों सहित सीएम योगी से गोरिल्ला मुलाकात करने की जानकारी बिग पेजेस को दी|आरटीई एक्टिविस्ट धनवान गुप्ता कहना है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम मे 25% एडमिशन ना हो पाने पर जिम्मेदार अधिकारी को सख्त सजा मिले।
