|
रंग महोत्सव मे दिखे संस्कृति के ढेरो रंग... |
आगरा : प्रो राजेन्द्र सिंह रज्जू भईया' प्रदर्शनकारी कला शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुजेश्वरी सिंह स्मृति रंग महोत्सव के अंतिम व द्वितीय चरण के नाट्यमंचन कार्यक्रम होली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-4, बोदला में किया गया| दो दिवसीय बाल रंग महोत्सव में कुल 8 नाटकों का मंचन हुया जिनमें से 6 नाट्य आलेख नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह के लिखे हुये थे| यह समारोह नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह की जीवन संगिनी व रंगमंच की सेविका स्वर्गीय गुजेश्वरी सिंह की स्मृति में आयोजित किया गया| कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके डा० मंजू गुप्ता, डा० गरिमा यादव, अजय दुबे, अंजू चौधरी, रितु गोयल, नीलम बघेल, केशव प्रसाद, प्रमेन्द्र पाल सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।
|
युवा रंगकर्मी व नटरांजलि की संस्थापक निदेशक की पुस्तक का विमोचन करते हुए| |
उद्घाटन सत्र के पश्चात् प्रथम प्रस्तुति अनीता परिहार के निर्देशन में सुनन्दा मिल्टन पब्लिक स्कूल, द्वितीय प्रस्तुति अलका सिंह के निर्देशन में अब तो मिल कर सोचो साथियो, नटरांजलि थियेटर आर्ट्स, तृतीय प्रस्तुति सपना भट्टाचार्य के निर्देशन में ईदगाह, ज्ञान बाल मंदिर, चतुर्थ प्रस्तुति सोमनाथ यादव के निर्देशन में जिस का काम उसी को छाजे और करे तो ढंका बाजे, शिवा नाट्य केन्द्र की मंच पर प्रस्तुत की गयीं| इसी श्रंखला में सभी प्रतिभागी कलाकारों एवं नि्र्देशकों को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र व स्मृति चिंन्ह देकर सम्मानित किया गया|
|
साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाये तो ... साफ सफाई अभियान, नटरांजलि की खटीक पाङा बाल रंग मंडली |
सम्मान समारोह के अवसर पर मंच पर उपस्थित अतिथियों में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंधक संजय तोमर, सेंन्ट जोन्स कॉलेज की प्रवक्ता डा. प्रियंका मसीह, भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंकज गोयल उपस्थित रहे| इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में डा. शशि तिवारी, डा रश्मि पाल, चेतना परिहार, सचिन बघेल, लालाराम तैनगुरिया, रितु जैन, उमा शंकर मिश्र, सोमनाथ यादव, डालचंद वर्मा, अनीता परिहार, कर्णिका महेश्वरी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, हरी सिंह गहलौत, दाऊजी अग्रवाल, रुचि चतुर्वेदी , शैलेन्द्र राना, तेजवीर सिंह आदि उपस्थित थे| मंच संचालन संजीव वशिष्ठ ने किया|