Display bannar

सुर्खियां

सिपाहीे पुत्र करना चाहता है बलात्कार पीड़ित छात्रा ने लगाई गुहार... जाने क्या है मामला

आगरा : ताजनगरी के थाना एत्माद्दौला में एक मासूम की कक्षा 9 की छात्रा को घर में अकेले नहाते समय युवक द्वारा बलात्कार की कोशिश करने पर मुकदमा लिखाना छात्रा को महंगा पड़ रहा है और अब स्थिति ये है कि पीडिता एक माह से पढ़ाई छोड़ घर में कैद होने को मजबूर हो गयी है| नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी युवती को बोखला कर खुलीआम तेज़ाब डालने की धमकी दे डाली जिस कि वजह से छात्रा बेहद डरी हुई है और अब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है|

क्या है मामला 
एत्मौद्दौला थाने के टेढ़ी बगिया क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग प्रियंका (काल्पनिक नाम) न्यू सेंट स्टीफंस स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है| प्रियंका के पिता के लीवर में फोड़ा है इस कारण उन्हें दवाई लेने बाहर जाना पड़ता है| इस दौरान माँ और पिता की अनुपस्थिति में प्रियंका अपने छोटे भाई के साथ घर पर रहती है| पड़ोसी बताते है कि प्रियंका का पड़ोसी रवि कुमार पुत्र ओम प्रकाश और उसका भाई पंकज दबंग है| रवि के पिता यूपी पुलिस में हैं और पास ही कसबे में सिपाही के पद पर तैनात हैं| 26 फरवरी को प्रियंका के माता पिता दवा लेने बहार गये थे और भाई खेलने गया हुआ था| प्रियंका घर में अकेले थी और नहा रही थी तो उसी समय अचानक छत कूद कर रवि घर में घुस आया और बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर घुस गया और निर्वस्त्र प्रियंका के ऊपर बुरी नियत से टूट पडा| जैसे-तैसे चीख पुकार कर प्रियंका ने विरोध किया तो आस-पड़ोस के लोगो के आने पर रवि भाग गया| परिजनों के आने पर प्रियंका ने थाना एत्मौद्दौला में शिकायत की पर सिपाही पुत्र होने के कारण पुलिस ने मुकदमा नही लिखा |

तेजाब डालने की देता है धमकी 
अब आलम ये है कि रवि और उसके भाई पंकज तेज़ाब डालने की धमकी देने लगे पर पुलिस ने कार्यवाही नही की| प्रियंका को स्कूल जाने पर भी छेड़ा जाने लगा पर कार्यवाही नही हुई| 6 अप्रैल को स्कूल से आते समय अचानक बैक सवारों ने उसे रोका और बीच सड़क पर मारा और कपडे खींचे व् रवि की बात न मानने पर तेज़ाब डालने की धमकी दी तो प्रियंका ने वूमेन हेल्प लाइन 1090 पर कॉल की और सीओ बी एस त्यागी से मदद की गुहार लगाईं | उनके आदेश पर थाने में छेड़छाड़ मारपीट का मुकदमा आठ अप्रैल को दर्ज हुआ| मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी तो गिरफ्तार नही हुए पर पीड़िता प्रियंका के पूरे परिवार को जमीन का विवाद बता कर शांती भंग में तामील कर दिया| जबकि न तो पीडिता के पिता की कोई जमीन है और न ही कोई विवाद| तब से अब तक पीडिता को लगातार धमकी दी जा रही है और पुलिस भी उलटा सुलह का दबाव बना रही थी|

महिला समाजसेवी आई आगे 
आज इस सबंध में पीडिता समाजसेवी नाजिया खान के साथ एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह से मिली | पीडिता प्रियंका के अनुसार पिछले एक महीने से वो स्कूल नही गयी है और घर से निकलने में भी डर लग रहा है| उसने इतना परेशान कर दिया है की लोक-लाज के डर से कुछ कह नही सकते| एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह के अनुसार पीड़ित छात्रा ने शिकायत दर्ज की है| मुकदमा पहले से ही है और आरोपी की गिरफ्तारी जल्द करने का प्रयास पुलिस कर रही है| समाजसेविका नाजिया खान ने कहा अगर सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई जाएगी|