आगरा: प्रदेश मे मुखिया बदलते ही उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल रही है और ये दिख भी रहा है अब दिव्यागों के लिए सुल्तानगंज की पुलिया के पास बन रहे जिला विकलांगजन विभाग के भवन मे विभिन कोर्सो को शुरू किया जाएगा| ताकि दिव्यागों को कौशल मिशन से जुडे़ रोजगारपरक कार्यक्रम को नि:शुल्क सीखने वाले दिव्यांगों को इस भवन में आवासीय सुविधा भी मिलेगी। जिसमे 25 दिव्यांगों को यहां रखा जा सकेगा। दिव्यांगजन को रोजगारपरक प्रशिक्षण मुहैया कराने के लिए जिले को कौशल विकास योजना में चयनित किया जा चुका है। नौ जिलों में लागू यह योजना यहां भी जल्द साकार रूप लेगी। सुल्तानगंज की पुलिया के पास बन रहे जिला विकलांगजन विभाग के भवन के तैयार होने और विभाग को हस्तातरंण होने के बाद दिव्यांगों को रोजगार से जोड़ने का कार्यक्रम यहीं संचालित होगा।
किसका मिलेगा प्रशिक्षण
यहाँ कम्प्युटर और मोबाइल रिपेयरिंग करने सहित सिलाई, कढ़ाई, डिब्बा बनाना, चमड़ा बैल्ट, पर्स, मोमबत्ती बनाने का काम सिखाया जाएगा जोकि लगभग दो माह में दिव्यांगों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसमे प्रशिक्षण लेने वाले दिव्यांगों को विभाग रोजगार के लिए बैंक से ऋण भी दिलाने में मदद करेगा।