Display bannar

सुर्खियां

धूम्रपान व तम्बाकू सेवन रोकने कि ये होगी डीएम की रणनीति... जाने

आगरा : ताजनगरी के जिलाधिकारी गौरव दयाल आजकल धूम्रपान व तम्बाकू सेवन रोकने के लिए चिंतित है इस संबंध मे शहर मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुये कहा कि सिगरेट व तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। इसका शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इसके सेवन से कैंसर, हार्ट अटैक फेफड़ा सम्बंधी गम्भीर बीमारी हो जाती है। 
         
ये है रणनीति
समस्त कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय में उनके सहित कोई भी कर्मचारी तम्बाकू का सेवन न करें। अगर कोई सेवन करता है तो उसके खिलाफ प्राविधान के अनुसार जुर्माना किया जाए। जिसके लिये सभी को जुर्माना रसीद उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने कहा कि कार्यालय में धूम्रनिषेध पोस्टर भी लगवायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि स्कूल के 100 गज के दायरे में कोई तम्बाकू की दुकान न हो।