Display bannar

सुर्खियां

जाने कितने अखबार हुए सरकारी विज्ञापन प्राप्तकर्ताओं की लिस्ट से बाहर

मुंबई : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि हाल ही में सरकारी विज्ञापन पाने वाले समाचार पत्रों की एक समीक्षा की गयी और विज्ञापन पाने वालों की सूची से 800 प्रकाशनों को हटा दिया गया है जबकि 270 फर्जी समाचारपत्रों के खिलाफ मामला दायर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘विकास’ सुखिर्यों में रहना चाहिए, न कि ‘अवरोध।’ 

उन्होंने बताया, ‘‘मैं चाहता हूं कि वास्तविक प्रकाशकों को समर्थन मिले। पहले ही 800 से अधिक प्रकाशनों को :सरकारी विज्ञापन प्राप्तकर्ताओं की सूची से: हटा दिया गया और फर्जी समाचार पत्रों के खिलाफ करीब 270 प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’