आगरा : अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आज बुधवार को सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया आगरा पहुँच कर जोरदार स्वागत हुआ । प्रो. कठेरिया का प्रथम बार ताज नगरी में आगमन पर अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर अभूतपूर्व स्वगत किया जाएगा। ये स्वागत आम स्वागत नहीं है बल्कि कुछ समय से सांसद कठेरिया के विरोधियो के स्वर तेज़ हो गए थे तो उनका कद बढ्ने पर उनका भव्य स्वागत जगह-जगह किया जा रहा है ताकि विरोधियो का मुंह बंद हो सके|
प्रो. कठेरिया कांगो एक्सप्रेस से दिल्ली से चल कर सुबह 11 बजे कैन्ट स्टेशन पर पहुंचे । पहुँचते ही भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा उनका फूल मालाओं से जोशीला स्वागत किया गया । स्टेशन पर ही शहर के प्रमुख बैण्ड राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुन से स्वागत किया । यहाँ से खुली गाड़ी में सवार होकर प्रो. कठेरिया का जुलूस शुरू हुआ। जुलूस में लगभग दो हजार वाहनों का काफिला शामिल रहा।
ये रहे मुख्य आकर्षण
स्वागत श्रेणी मे मुख्य आर्कषण 20 पहिया वाला ट्रोला रहा इस ट्रोले को फूलों से सजाया गया । इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता सवार रहे। जुलूस में सबसे आगे घोड़ो पर सवार कार्यकर्ता रहे और तोपों के द्वारा फूलों की वर्षा की गयी। स्वागत कैन्ट से शुरू होकर जुलूस प्रतापुरा चौराहा से सांई की तकिया, नामनेर, छिपीटोला, कलेक्ट्रट, धाकरान, सुभाष पार्क, राजमण्डी, सैण्ट जोन्स, हरीपर्वत, सूरसदन, दीवानी चैराहा से खन्दारी चौराहा पर होते हुए विश्वविद्यालय के खन्दारी कैम्पस में पहुँच कर समाप्त होगा । रास्ते में करीब 40 स्थानों पर प्रो. कठेरिया का शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया जायेगा।
ये रहे मौजूद
भाजपा यूपी के सह कोषाध्यक्ष नवीन जैन, ब्रज क्षेत्र महामंत्री अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, पार्षद दल के नेता प्रदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गुप्ता गांधी, प्रवक्ता शरद चौहान, अर्चना अग्रवाल, मनोज शर्मा, विनोद अग्रवाल भरत शर्मा, कमल बाल्मीकि, अर्जुन सिंह लोधी, हेमन्त भोजवानी, अश्वनी वशिष्ठ, भानु महाजन, अशोक पिप्पल आदि