Display bannar

सुर्खियां

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महाभारत के अश्वधामा की पीड़ा को किया व्यक्त...देखे वीडियो

आगरा : अभिनय से शहर ही नही मुम्बई तक अपने संस्थान का लोहा मनवाने वाले शक्तिमान इंस्टिट्यूट ने अपने छात्रों के लिए आज एक नुकड़ नाटक का आयोजन किया। इंस्टिट्यूट में बच्चो की लगन को देखते हुए 18 दिवसीय अभिनय की क्लासेज चल रही है जिसको मुम्बई से आये बॉलीवुड कलाकार विनय कुमार सीखा रहे है। विनय कुमार ने अपनी अभिनय की क्लास पुणे फ़िल्म इंस्टिट्यूट व लखनऊ भारतेन्दु इंस्टिट्यूट से ली है|

पेश किए नुकड़ नाटक
संस्थान परिसर में दर्शकों के बीच नुकड़ नाटको का दौर शुरू होते ही पुराणिक कथाओ पर आधारित अभिनय का मंचन किया। जिसमे विनय कुमार द्वारा सिखाये हुए दृश्यों को पेश किया गया। प्रमुख नाटको मे महाभारत के एक किरदार अश्वधामा के किरदार की पीड़ा को भी नाटक के डायलोग्स के मध्य से दर्शको तक पहुंचाया गया| 


क्या कहते है संस्थान के निर्देशक
शक्तिमान इंस्टिट्यूट के निर्देशक ने बिग पेजेस को बताया कि लगातार बच्चो को दिए जा रहे प्रशिक्षण को दर्शकों के सामने पेश किया गया। जिससे बच्चो की प्रतिभा को और निखारा जा सके। सभी ने मेहनत व लगन से नुकड़ नाटक प्रस्तुत किये है।