आगरा : जल्द ही किसानो के लिए किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है| जिलाधिकारी गौरव दयाल के अनुसार 27 जून को पूर्वान्ह 12 से सूरसदन प्रेक्षाग्रह में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का अयोजन किया जायेगा| जिसमें किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक एवं उसके लाभों के बारे में जागरूकता पैदा करने, उनका ज्ञान-वर्द्धन करने, देखकर विश्वास करने के सिद्वान्त पर उनके दृष्टिकोण में परिवर्तन लाकर नई तकनीक को अपनाने हेतु प्रेरित करने, साथी किसानों के साथ अपने अनुभवों को बांटने, विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कराने कृषक उपयोगी योजनाओं एवं देय सुविधाओं की जानकारी कराने तथा कृषि निवेशों की उपलब्धता सुलभ कराने के उद्देश्य से जनपद में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन कराया जायेगा।
कृषक-वैज्ञानिक-अधिकारी संवाद होगा
मेले में कृषि विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रदर्शनी, साहित्य, दृश्रय-श्रव्य आदि के माध्यम से किसानों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी, कृषि संबंधी समस्त जानकारियों, कृषि निवेशों की उपलब्धता, कृषि यंत्रों के प्रदर्शन एवं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी तथा कृषक-वैज्ञानिक-अधिकारी संवाद के माध्यम से समस्याओं का निदान किया जायेगा ताकि किसान अत्याधुनिक कृषि विधाओं से परिचित होकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करते हुए कृषि विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकें।
ये होगा खास
इस मेले में कृषि सहकारिता, पशुपालन, उद्यान, यूपी एग्रो, रेशम, मत्स्य गन्ना, ग्राम्य विकास, वन, सिंचाई, वैकल्पिक ऊर्जा, आदि विभागों की सहभागिता एवं स्टाल प्रदर्शित कराये जायेंगे तथा वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को खरीफ फसले, औद्यानिक फसलें, पशुपालन एवं मत्स्य पालन की तकनीकी जानकारी भी दी जायेगी जिससे कृषकों को समन्वित रूप से खेती-बाडी की तकनीकी एवं उनके हितार्थ संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर उनकी आवश्यकतानुसार कृषि निवेशों की उपलब्धता करायी जायेगी।