Display bannar

सुर्खियां

विशाल आंदोलन मे व्यापारी बनाएँगे आगरा के सांसदों, विधायकों, मेयर को बंधक.. जाने क्या है मामला

आगरा : आज महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी आगरा पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् के बैनर तले सुरेश चंद्र गर्ग की अध्यक्षता में हुई | अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि रूनकता सर्राफा व्यवसाई दिनेश अग्रवाल को 10 मई को गोली मार कर 50 लाख की लूट हो गई थी | 20 जून को सर्राफा व्यवसाई दिनेश अग्रवाल की मृत्यु हो गई और परिवार आर्थिक रूप से कंगाल हो गया | बैठक में भारी आक्रोश व्याप्त रहा और आंदोलन की रणनीति तैयार हो ही रही थी कि तभी बैठक मे मौजूद फतेहपुर सीकरी विधायक चौ. उदयभान सिंह द्वारा व्यापारिओं से एक सप्ताह का वक्त माँगा और बताया कि आगरा के दोनों सांसद, नौ विधायक एवं मेयर लूट एवं हत्याओं के खुलासे एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु कार्य कर रहे हैं और प्रशासन पर लगातार दबाब बना रहे हैं | यदि एक सप्ताह में हम सफल न हुए तो आप व्यापारी कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं और मैं उदयभान सिंह आप के साथ हूँ और वक्त पड़ने पर हर मर्यादा तोड़ने को तैयार हूँ |

विशाल आंदोलन की दी चेतावनी
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि विधायक चौ. उदयभान सिंह जी को एक सप्ताह का समय दिया जाये वही तय हुआ कि यदि एक सप्ताह में सर्राफा व्यवसाई दिनेश अग्रवाल की लूट व हत्या का सही खुलासा एवं 1 करोड़ का मुआवज़ा न मिला तो एक विशाल आंदोलन किया जायेगा और दोनों सांसद, नौ विधायक एवं मेयर को बंधक बनाया जायेगा | बैठक यह भी मांग उठी कि पिछले कुछ माह में जितनी भी लूट, चोरी आदि की घटनाये हुई उनका भी खुलासा सम्पूर्ण माल बरामदगी के साथ किया जाये | बैठक में पीड़ित बल्केश्वर निवासी दीपक सिंघल और मालवीय कुंज निवासी धनवान गुप्ता ने भी अपनी अपनी चोरी के खुलासे की मांग की |

ये रहे मौजूद
रवि प्रकाश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बसंत गुप्ता, प्रशांत पौनिया, संजीव पाल सिंह, बसपा नेता पंकज गुप्ता, मुरारीलाल फतेहपुरिया, भगवानदास बंसल, दिनेश बंसल, कातिब, केदारनाथ, मनीष अग्रवाल, जिनेश अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, लोकदल नेता सुभाष गोयल, कौशल सिंघल, सपा नेता राजपाल यादव, मुकेश गोयल, यशपाल सिंह, मोनी पारीक, लल्लू प्रधान, अजय मगटई, विजय बंसल, महेंद्र बंसल, द्धारिका प्रसाद सिंघल, राम चरण पोरवाल, दाऊदयाल गुप्ता, किशन कुमार गोयल, शैलू अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, जीतेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, हरिओम मित्तल, मनीष गोयल, सौरभ बंसल, योगेंद्र चौधरी, डॉ. जीतेन्द्र सिंह तौमर, ठाकुर दीपेश