आगरा : ताजनगरी के मतदाताओ के लिए विशेष पंजीकरण अभियान 23 व 30 जुलाई को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर चलाया जायेगा जहॉं पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता पंजीकरण का कार्य करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों में 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गये हैं, ऐंसे सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु 01 जुलाई से 21 जुलाई 17 तक मतदाता पंजीकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 18 से 21 आयु वर्ग के युवा नागरिक अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु विशेष कैम्प 23 व 30 जुलाई को अपना पासपोट साइज की रंगीन फोटो परिवार के किसी सदस्य का फोटो पहचान पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर नियत तिथि को अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर फार्म-6 भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय तहसील स्तर पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र में भी इन तिथियों पर फार्म-6 जमा कर सकते हैं। फार्म-6 मतदेय स्थलों पर पर्याप्त संख्या में निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे।