आगरा : ताज नगरी मे लंबे समय से शिक्षा की लड़ाई लड़ रहे दलित व गरीब बच्चो के हक़ मे इन दिनो आगरा शहर के जिलाधिकारी गौरव दयाल प्रमुखता से ले रहे है और बच्चे अब तक कान्वेंट स्कूल द्वारा दाखिला न लेने पर डीएम अंकल से अपनी गुहार लगा रहे है| बीते दिनो जिलाधिकारी ने बच्चो की लड़ाई को गंभीरता से लेते हुए समय से स्कूल मे एडमिशन का भरोसा दिलाया| जिसमे उन्होने कहा था कि अगर समय से कान्वेंट स्कूलो ने गरीब व दलित बच्चो का उत्पीड़न नहीं रोका तो उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही कि जाएगी| यही नहीं बच्चो के परिजनो से मुलाक़ात कर कहा था कि अगर कान्वेंट स्कूल नहीं सुधरे और बच्चो का एडमिशन नहीं लिया तो स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाएगी|
रगेन्द्र स्वरूप पर होगी FIR
नए सत्र की शुरुआत मे बच्चो द्वारा अपने सपनों को पंख देने के लिए एक बार फिर रगेन्द्र स्वरूप स्कूल मे एडमिशन के लिए चक्कर लगा रहे बच्चो को निराशा हाथ लगने लगी | पिछले सत्र की तरह इस सत्र मे भी दलित व गरीब बच्चो के रगेन्द्र स्कूल ने एडमिशन न लेने की ठानी है जिसको गंभीरता से लेते हुए आज जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल पर एफ आई आर करने के आदेश दिये है|
आपको बता दे, पिछले वर्ष यही स्कूल है जिसने बच्चो का दाखिला नहीं लिया था तो आर टी ई एक्टिविस्ट धनवान गुप्ता सुप्रीम कोर्ट तक ले कर गए थे| वही बाल आयोग से डीएम आगरा के नोटिस तक जारी हो चुके है| पिछले वर्ष सत्र लेट होने का हवाला देते हुए स्कूल ने बच्चो को लेने से मना कर दिया था परंतु इस वर्ष भी यही रवैया रहा तो जिलाधिकारी सख्ती से पेश आ रहे है|
क्या कहती है बीएसए आगरा अर्चना सिंह
कल स्कूल संचालको पर बच्चो को एडमिशन न देने का उचित कारण नही बता पाने पर तत्काल प्रभाव से एफ आई आर की जाएगी| जिसके संबंध मे जिलाधिकारी आगरा ने आदेश भी जारी कर दिये है|
क्या कहते है इस पर आर टी ई एक्टिविस्ट धनवान गुप्ता
दलित व गरीब बच्चो को अब न्याय मिलने की उम्मीद जागी है|