Display bannar

सुर्खियां

अब सरकार किसानो को देगी ये सुविधा... जाने


आगरा : किसानो को लघु एवं सीमान्त किसानों को त्वरित गति से अवगत कराने, योजना के सफल, सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं कृषकों की शिकायतों के निवारण हेतु तहसील स्तर पर भी उप जिलाधिकारी के नियन्त्रण में एक नियन्त्रण कक्ष की स्थापना गई है जो प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक कार्यरत रहेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के संचालन हेतु सभी तहसीलों में कन्ट्रोल रूम का प्रभारी नायव तहसीलदार तथा सह प्रभारी एडीओ कृषि को नामित किया गया है। नियन्त्रण कक्ष एत्मादपुर का दूरभाष नम्बर-0562-2390230, सदर-0562-2210219, किरावली 0561-3244052, फतेहाबाद 0561-2252010, खेरागढ़-0561-3231013 तथा बाह तहसील में दूरभाष संख्या-0561-4224044 पर कन्ट्रोल रूम शुरू किया गया है। उन्होंने कन्ट्रोल रूम के प्रभारी तथा सह प्रभारियों को अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।