आगरा : जिला चिकित्सालय मे सरकार द्वारा पुरुषो द्वारा नसबंदी प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक माह की 21 तारीख को निशुल्क व्यवस्था की गयी है| जिला चिकित्सालय मे नसबंदी करने का एक लाभ और सरकार दे रही है वहाँ से नसबंदी करने वाले पुरुष को तीन हजार रुपये भी दिये जाएंगे|
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बिग पेजेस को बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक बिना चीरा-बिना टांका पुरूष नसबन्दी (एनएसवी) सेवाएं प्रदान की जा रही है जिसके साथ प्रोत्साहन स्वरूप तीन हजार रूपये की धनराशि लाभार्थी के खाते में उपलब्ध कराये जाते हैं। इच्छुक पुरूष आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक के साथ आकर योजना का लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि इस समय 11 जुलाई से 24 जुलाई के मध्य जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस 21 जुलाई को भी इसका लाभ लिया जा सकता है|