Display bannar

आगरा आए शिवपाल ने योगी सरकार पर लगाए ये आरोप... जाने

आगरा : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज आगरा में थे। आगरा के सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। आगामी राजनीतिक चर्चा पर उन्होंने कहा कि वो जल्द ही समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाएंगे। वर्तमान समय देश का किसान, व्यापारी और मुसलमान दहशत में है और पिछड़ों को न्याय नहीं मिल रहा है। मैं समाजवादी पार्टी के उपेक्षित लोगों से मिल रहा हूँ। लगातार शहर-शहर जा कर कार्यकर्ताओ से मिलने का कार्यक्रम चल रहा है|

बीजेपी पर साधा निशाना
शिवपाल यादव का कहना था कि बीजेपी सरकार आने के साथ किसी वर्ग का भला नहीं हो रहा है। हर वर्ग के लोग खासकर व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों और किसानों की कमर टूट गयी है। ये मेरा दावा है कि कोई भी ट्रांसफर पोस्टिंग बिना पैसे के नहीं हो रहा है। गोरखपुर हादसे पर शिवपाल ने कहा कि भर्ष्टाचार का मामला है और कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर तमाम् मंत्री पहुंचे लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुई । स्वस्थ मंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए|

Post Comment