आगरा : संजय प्लेस में श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति द्वारा श्रीमनःकामेश्वर से प्रारम्भ हुई श्री जगन्नाथ रथयात्रा के संजय प्लेस पहुंचने के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन गायक गोविन्द भार्गव की भजन संध्या का आयोजन किया गया।
गोविन्द भार्गव के कन्हैया ले चल पल्ली पार वृंदावन धाम अपार... जैसे भजनों में भक्त का भगवान से आग्रह था तो कहीं लाडली सरकार बरसाने वाली... में भगवान के प्रति एक भक्त का स्नेह। जपे जा राधे-राधे में असीमित भक्ति थी तो करते तो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है... में भगवान के प्रति कृत्ज्ञता। भक्ति के जब ऐसे उत्साह और मंग से भरे रंग दिखे तो भक्त बी खुद को न रोक सके। भक्ति वश किसी की आंख भर आयी तो कोई सुधबुध भूलकर नृत्य में खो गया। भक्ति के रंग यहीं तक सीमित नहीं थे।
वृंदावन के बरखा एंड ग्रुप ने रास और मयूर नृत्य प्रस्तुत किया तो हर भक्त भक्ति में मत्रमुग्ध नजर आया। गोविन्द भार्गव की संगीतमय होली के भजन और रास मंडली द्वारा फूलों की होली की अलौकिक छटा ने वातावरण को वृंदावनमय कर दिया। शाम सात से प्रारम्भ हुआ भंडारा रात लगभग 12 बजे तक चला।