Display bannar

सुर्खियां

दिल्ली, बुंदेलखंड और लखनऊ हाईवे से जुड़ेगा प्राचीन बटेश्वर शिव मंदिर


आगरा : बाह विधानसभा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर के प्रयासों से 13, 13 करोड़ रुपए (भूमि अर्जन छोड़कर) से बनने वाला 180 कि मी लंबा सड़क मार्ग स्वीकृत प्राचीन बटेश्वर मंदिर तीर्थकर प्रभु नेमिनाथ अटल बिहारी की जन्मस्थली होते हुए लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जुड़कर दिल्ली तक जाएगा ऐसे ही में हाईवे से सड़क मार्ग को जोड़ने के लिए प्रयास को बड़ी सफलता मिली है|

 भदावर हाउस में प्रेसवार्ता में बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर ने बताया कि बुंदेलखंड झांसी से दिल्ली तक प्रस्तावित नेशनल हाईवे को बटेश्वर से जोड़ने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई ऐसे में विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर के आग्रह पर बुंदेलखंड और बाहर के विकास के लिए प्रमुख सचिव नियोजन को मुख्यमंत्री कार्यालय से 17/5/17 को सड़क मार्ग का प्रस्ताव भेजा गया इसके लिए दिए गए | 

छह विकल्प में से विकल्प नंबर 4 को संशोधित करते हुए पिंडारी NH 27 कोच कमेसर माधवगढ़ जगम्मनपुर पचनंदा हनुमंत नगर चेक नगर उदी नदी NH 719 महरोली बाह खेड़ा देवीदास बटेश्वर की खाद रपड़ी नसीरपुर होते हुए नगला रांगा पर लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाले सड़क मार्ग को प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिल गई है इसकी कुल लंबाई 180.900 कि०मी० और चौड़ाई 70.0मी० है इस मार्ग में रोड ज्यादा ऊंचा करने की जरूरत नहीं है जिसकी कुल लागत 13 13 करोड़ रुपए (भूमि अर्जन छोड़कर) आ रही है इस तरह बहा तहसील दिल्ली बुंदेलखंड और लखनऊ से जुड़ जायेगी सड़क मार्ग से चलते जहां के तीर्थ स्थल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बाह के किसानो नौकरी पेशा मजदूरों को भी सहूलियत मिलेगी|