Display bannar

सुर्खियां

अब आगरा में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का डंडा चलेगा... जाने क्यो


आगरा : दिल्ली स्थित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुख्य कार्यालय पर आगरा के आर० टी० ई० एक्टिविस्ट धनवान गुप्ता ने आयोग अध्यक्ष से आगरा में गरीब व दलित बच्चो की शिक्षा विभाग द्वारा उपेक्षा करने पर एक मुलाकात कर वर्तमान स्थित की जानकारी दी। अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 25% दलित व निर्धन बच्चो को शिक्षा का अधिकार सरकार द्वारा प्राप्त है जिसमे चयनित बच्चो को कान्वेंट स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया में लापरवाही या शिक्षा विभाग की मिली भगत से हजारो बच्चो का भविष्य पर संकट आ गया है। 

धनवान गुप्ता द्वारा सभी बिन्दुओ पर चर्चा कर आयोग अध्यक्ष को जानकारी दी गयी । उन्होंने इस पर कहा कि आयोग की टीम जल्द ही आगरा पहुंच कर इस पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवायी करेगी। आयोग ने पिछले साल जिलाधिकारी आगरा को सम्मन नोटिस तक जारी कर चुका है।

आपको बता दे, अगस्त माह लग चुका है और कान्वेंट स्कूल की मनमानी और बेसिक शिक्षा विभाग के चलते अब तक चयनित बच्चो का दाखिला नही हुआ है।