कल से शुरू हो रहा है 10 राज्यो वाले व्यंजनो का फूड फेस्टिवल... जाने
शेफ रमेश कुक्राति ने कहा कि इसके साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम एक एक्सक्लूसिव बर्फ की योजना भी बना रहे हैं। फेस्टिवल शुरुआत 11 अगस्त से होगी, जो 20 अगस्त तक चलेगा। इस फूड फेस्टिवल के महाप्रबंधक अभिषेक सहाय ने कहा कि भारत की भोजन सामग्री कलाओं की विरासत को प्रदर्शित करने का यह एक दुर्लभ अवसर है। इसमें भारत के विभिन्न हिस्सों के अधिकृत भोजन को प्रस्तुत किया जाए। इन दस दिनों में हम कम से कम दस बेहतरीन भोजन सामग्रियों को प्रस्तुत कर सकें। इसमें दक्षिण भारतीय, अवधी, पंजाबी, दिल्ली, बंगाली, हैदराबादी, कश्मीरी, उत्तराखंड, राजस्थानी और कोंकणी भोजन प्रमुख रूप से पेश किए जाएंगे।
फेस्टिवल के दौरान शेफ होटल में बने मसालों का इस्तेमाल करेंगे। इसके कारण उन क्षेत्रों के वास्तविक स्वाद का अनुभव किया जा सकेगा। फेस्टिवल में आने वाले अतिथि विभिन्न तरह के कबाबों, कोरमा और मीठे भोजन का भी लुत्फ ले सकेंगे। इसके माध्यम से हम स्वतंत्रता दिवस की खुशबू को नए सिरे से बिखेरने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही बुफे में भी भारत के विभिन्न हिस्से के सुस्वाद भोजन परोसे जाएंगे