Display bannar

सुर्खियां

पहली बार सिया-राम के विवाह के साक्षी होंगे करोड़ो भक्त.... जाने कैसे

आगरा : हर वर्ष जनकपुरी मे लाखो भक्त सिया राम के विवाह के साक्षी बनते है और हजारो लोग इस विवाह मे शामिल भी होते है पर इस बार जनकपुरी समिति तकनीकी युग से जुड़ गयी है और इस बार एंडरोइड ऐप के माध्यम से देश-दुनिया के करोड़ो राम भक्त गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर जनकपुरी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे|

अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि इस बार ऐसी व्यवस्था बनाई गई है देश दुनिया में घर बेठे सभी राम भक्त राम-सीता का विवाह घर बैठे इंटरनेट लाइव पर देख सकगे। जनकपुरी की वेबसाइट, फेसबुक, वाट्सऐप व अन्य इंटरनेट के जरिये एक लिंक के माध्यम एक लिंक भेजा जायेगा । उस लिंक के खोलने पर सभी रामभक्त लाइव प्रसारण देख सकेंगे। गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

सुरक्षा के हो रहे पुख्ता इंतजाम
मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल ने बताया कि कमेटी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा का पूरा खाका तैयार किया गया । जिसमें कार्यक्रम में आने वाली सभी महिलाएं आपने आपको सुरक्षित महसूस कर सके और माता सीता और भगवान राम के विवाह का आनंद ले सके।

ये रहे मौजूद
मुख्य संरक्षक केदारनाथ अग्रवाल, सर्व व्यबस्था प्रमुख वीरेन्द्र अग्रवाल, संयोजक मुकेश नेचुरल, महामंत्री संजय मिश्रा, संजीव अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, मुख्य संयोजक रमेश वर्मा, मीडिया प्रभारी सुधीर गोयल