नारी सशक्तिकरण को समर्पित होगा ये मिडनाइट... जाने क्या होगा खास
महिलाओ समर्पित होगा मेला
महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए तीन दर्जन से अधिक महिला संगठन अपनी सक्रिय भागीदारी करेंगे। जिसमे परिवार से जुड़े सौंदर्य, स्वास्थ, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में हर शाम अलग करने की तैयारी की गई है। नारी सशक्तिकरण का समर्पित इस कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक महिला संगठन अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
क्या होगा खास
रावी इवेंट के मनीष अग्रवाल ने बिग पेजेस को बताया कि मिडनाइट बाजार का आयोजन 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। दीवाली से पहले आयोजित इस कार्यक्रम में अचार से लेकर कार तक मिलेगी। हर शाम होंगे सांस्कृतिक आयोजन जो क्रमश है : 7 अक्टूबर को ज्योति कथक नृत्य केंद्र द्वारा शाम ए कथक, 8 अक्टूबर को करवा चौथ के अवसर पर डिजाइनर अभिषेक के द्वारा मून ऑफ रैम्प और आर्शीवाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गायन प्रतियोगिता, 9 अक्टूबर को एकता डांस एकेदमी द्वारा नाचो झूमके और केस्पर होम्स द्वारा स्ट्रीट डॉग पर नाटक, 10 अक्टूबर को अराधना संस्था द्वारा कवियित्रि सम्मेलन, 11 अक्टूबर को प्रिया बंसल द्वारा फेस ऑफ आगरा और मॉमस एंड किड्स फेशन शो, 12 अक्टूबर को भारत विकास परिषद सम्पर्क और अरुणोदय शाखा द्वारा नारी को सलाम नारी को सम्मान, 13 अक्टूबर को पुरोषत्तम मयूरा द्वारा डांडिया नाइट, 14 अक्टूबर को आईआईएफटी द्वारा श्रीमती आगरा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा।
इन्होने किया पोस्टर विमोचन
गुरुवार को सागर रत्न रेस्टोरेन्ट मे आयोजन समिति के साथ मेले के कार्यक्रम के सभी पोस्टरो का विमोचन किया जिसमे प्रमुख रूप से बबीता चौहान, किरन शर्मा, डा.हृदेश चौधरी, डा.पारूल अग्रवाल, डा.दीपा रावत, शशिबाला अग्रवाल, शालिनी गर्ग, विमलेश, रिया शाह, शिवानी मिश्र, सलोनी मिड्डा, ज्योति डाबर, अंजु दियलानी, डा.मनिंदर कौर, पूजा शर्मा, वंदना अग्रवाल, नीलिमा शर्मा, अनुपम बंसल, सुलेखा जैन, वत्सला प्रभाकर, शीला बहल, शशि गोयल, सीमा गोयल, हिमानी सरन, प्रिया बंसल, नूतन अग्रवाल, ज्योति खंडेलवाल आदि।