आगरा : आगरा मे 2 अक्तूबर को होने जा रहे करवा चौथ फेस्टिवल कि तैयारीया जोरों पर है| हर किसी मे मिसेज फैशन आइकॉन अवार्ड लेने की होड़ लगी हुई है जिसके लिए महिलाए अपना ऑडिशन दे कर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है| योर सेलिब्रेशन टीवी और ग्लैमर लाइव एंटरटेनमेंट के बैनर तले होने जा रहे करवाचौथ फेस्ट के कार्यक्रम के ऑडिशन सम्पन हुए। होटल आशादीप के प्रांगण में मिसेज़ फैशन आइकॉन 2017 व मिसस डांस आइकॉन 2017 के ऑडिशन लिए गए। आरोही इवेंट के अमित तिवारी ने बताया दोनों शीर्षक के लिए 30-30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फैशन का जलवा ट्रैक पर सभी प्रतिभागियों ने वॉक करके निर्णायको के सवालों का जवाब दिया व साथ ही अपना अपना टैलेंट भी दिखाया।

आगरा शहर में करवाचौथ पर पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन होने जा रहा हे। कार्यक्रम में करवाचौथ की थीम पर फैशन का राउंड होगा। मिसेज़ फैशन आइकॉन 2017 व मिसेज़ डांस आइकॉन 2017 के फिनाले में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी, अमन वर्मा, शिबानी कश्यप आदि शिरकत करंगी| ग्लैमर लाइव के निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को ताज पहनाएंगे और साथ ही शहर की 9 महिलाओं नवरत्निका अवार्ड का सम्मान भी दिया जाएगा। ऑडिशन में जूरी की भूमिका मे शिल्पी गोयल, मोनिका अग्रवाल, वेरोनिका धाकरे रही । ऑडिशन का संचालन राहत जहाँ खानम किया।