तारघर मैदान में आज से लगेगा तीन दिवसीय शू एक्सपो
गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए धमेंद्र सोनी ने बताया कि इस शू एक्सपो से आढ़तियों का हस्तक्षेप कम करने की कोशिश की जाएगी, ताकि उपभोक्ता को सस्ता जूता मिल सके। प्रदर्शनी में जूता बनाने वालों के साथ इसमें प्रयोग होने वाले कच्चे माल, मशीनें, सोल, शू लास्ट आदि के निर्माता भी शामिल होंगे। जूता दस्तकार फेडरेशन के अध्यक्ष भरत सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति के जूता व्यवसायियों के लिए ये प्लेटफार्म तैयार किया है और वह भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे, ताकि देशभर से आने वाले जूता व्यापारी उसने सीधे संपर्क बना सकें। एक्सपो का उद्घाटन जिलाधिकारी गौरव दयाल और मुख्य अतिथि दलित इंडियन चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चैयरमैन मिलिंद कामले करेंगे।