Display bannar

सुर्खियां

मंगलायतन विवि में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ समारोह


अलीगढ़ : मंगलायतन विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस आज पूर्ण श्रद्धा एंव उल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने कुलपति प्रो‐ प्रदीप सिवाच और कई अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों को पुष्प दे कर सम्मानित किया। इंस्टीट्यूट आॅफ बायोमेडिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च के छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ कई वक्ताओं ने गुरु के महत्व पर बल दिया, वहीं अनेक छात्रों ने अपने मनोहारी नृत्य एंव गायन से खूब तालियाँ बटोरीं।

 कुलपति डा‐ सिवाच ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपने सम्बोधन में गुरु और शिक्षक के अन्तर को स्पष्ट करते हुए कहा कि जहाँ शिक्षक छात्र को पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेता है, वहीं गुरु अपने शिष्य को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उसे संस्कारित करता है और उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाने में सहायक होता है। 

छात्रों ने अपने गायन और नृत्य से कार्यक्रम को रोचक बनाया| उनमें प्रमुख हैं-सुधाकर शर्मा, रानी कौशिक, इरशाद, कासिम, अनुराधा, अभिषेक और जीशान। मंच संचालन बहुत कुशलतापूर्वक छात्र मोहित और छात्रा नैनसी जैन ने किया।