आगरा : इन्टर स्कूल स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप का आयोजन ताज नगरी में किया गया| जिसमे आगरा ही नहीं बल्कि और भी कई शहरो के स्कूल के बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया| इन्टर स्कूल स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप का आयोजन आगरा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं न्यू एरा स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आगरा केंट स्तिथ्त सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया| जिसमे 30 स्कूल्स के बच्चो ने प्रतिभाग किया| इस कार्यक्रम के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो एवं सेव रिवर्स का सन्देश घर घर तक पहुचाया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर राजेश कुमार सिंह, विशेष अतिथि रीनेश मित्तल एवं डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर अरविन्द यादव ने सयुंक्त रूप से किया और बच्चो को ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट्स में प्रतिभाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया|
कार्यक्रम में सबसे पहले, कवाड केटेगरी की रेसेस हुई जो की वालक व वालिका वर्ग में आयोजित की गयी थी और अपने आप को विजेता बनाने के लिए हर एक प्रतिभागी काफी तेजी से आगे बढ़ रहे थे और जीतने का हर संभव प्रयास कर रहे थे| आगरा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशनके सचिव संजय श्रीवास्तव एवं ऋतू श्रीवास्तव ने कहा की यह बालक व वालिका वर्ग में आयोजित की गयी थी एवं इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 4 से लेकर 16 वर्ष से उपर तक के खिलाड़ीयो ने भाग लिया था. प्रतियोगिता स्केटिंग की तीन श्रेणिया इनलाइन, कवाड व् एडजस्टेबल में आयोजित की गयी थी| इस स्केटिंग ओपन चैंपियनशिप का उद्देश्य रोलर स्केटिंग जैसे उभरते हुए खेल के प्रति जागरूकता करना है और इसके द्वारा हमने नई प्रतिभायो को अपनी शारीरिक क्षमतायो को परखने का एक अवसर प्रदान किया है | कवाड के बाद में इनलाइन केटेगरी की रेसेस हुई जिसमे भी वालक व वालिका वर्ग में बच्चो ने भाग लिया और इसी के बाद में एडजस्टेबल केटेगरी के रेसेस हुई|