हास्य कवियों ने हर्बल उत्पाद रिटेलर्स को खूब गुदगुदाया
आगरा : आज रात इंदु जी हर्बल द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में रिटेल मीट एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया| जिसमे आगरा, अलीगढ़, झांसी, ग्वालियर, एटा, जयपुर, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र आदि शहरों के 500 से अधिक रिटेलरों को प्रसिद्ध हास्य कवि रमेश मुस्कान व लटूरी सिंह लट्ठ ने अपनी हास्य व्यंग रचनाओं से लोटपोट कर दिया|
समारोह में डायमंड वर्क गोल्ड ब्लीच व फेशियल किड लांच की गई| बुकिंग के आधार पर लकी ड्रॉ निकालकर बाइक, LED, TV, माइक्रो ओवन आदि पुरस्कार रिटेलर को दिए गए| इस मौके पर निर्देशक गोपाल मोटवानी ने आगामी 2 वर्षों में स्वास्थ्य हेतु लाभप्रद हर्बल उत्पादों को अधिकतम लोगों तक पहुंचाने के लिए रिटेलर्स, होलसेल व डिस्ट्रीब्यूटर को कार, मोटरसाइकिल, एक्टिवा आदि उपहार देकर सम्मानित करने की घोषणा की| कार्यक्रम का संचालन निमेष निगम ने किया| रिटेल मीट मे कुरुक्षेत्र से अजीत पाल, जयपुर से लक्ष्मण करवानी, आगरा से मेघा देवी, अनु मोटवानी, अजय कुमार सिंह, सागर, आकाश आदि मौजूद रहे|
सातवीं की छात्रा को किया सम्मानित
सेंड कोनरेडस इंटर कॉलेज मे पढ़ रही सातवीं क्लास की छात्रा इशिका बंसल को कविता संग्रह के क्षेत्र में हाल ही में हुई प्रकाशित उनकी पुस्तक थ्रेड्स ऑफ लाइफ के प्रकाशन पर सम्मानित किया गया| बीते दिनो इतनी कम उम्र में अंग्रेजी में कविताएं लिखने पर उनकी पुस्तक का विमोचन भी किया जा चुका है गौरतलब है कि इनके पिता कुमार ललित भी ख्याति प्राप्त कवि है|