Display bannar

सुर्खियां

उत्तर भारत की पहली प्रो बॉक्सिंग आगरा मे... जाने कौन होगा शामिल



आगरा : प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की ओर से आगरा में नेशनल प्रो बॉक्सिंग का आयोजन होने जा रहा है। सोमवार को होटल रमाडा प्लाजा में आयोजित प्रैस कोन्फ्रेंस में पीबीओआई से जुड़े पूर्व एमेच्योर बॉक्सर नीरज गोयत ने बताया कि चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग में 10 और महिला वर्ग में दो बॉक्सर प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजन में कुल छह बाउट होंगी। सभी बाउट चार राउंड की होंगी। मुकाबलों का गवाह बनने के लिए अजरुन अवार्डी बॉक्सर विकास कृष्ण व मनोज कुमार भी मौजूद रहेंगे। मुकाबलों की एंकरिंग एमटीवी की वीजे क्लींस वर्गीज करेंगी। मुकाबलों के बीच-बीच में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

ये होंगे शामिल
महिला वर्ग में 50 किलो में अनीता कुमारी का मुकाबला लक्ष्मी कर्दम से, पुरुष वर्ग में 52 किलो में पवन प्रीतम का मुकाबला हंसराज से, 60 किलो में महेश डिगारी का मुकाबला संदीप सिंह से, 66 किलो में अजय तोमर का मुकाबला बलकार सिंह, 72 किलो में संजीत गिल का मुकाबला निर्मल शर्मा से और 85 किलो में गुरजंत का मुकाबला परमिंदर से होगा। अंकित नैथानी ने बताया कि आगरा में मुकाबला करने वाले बॉक्सर पूर्व में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। ये जानकारी मिरिफिक ईवेंट्स के मनोज आर. कुमार ने बताया कि बिग पेजेस को दी|