खबर : विमल कुमार, आगरा
आगरा : एलडीएसएफ मिडनाइट बाजार के पांचवे दिन ऊंट की सवारी व भूत बंगला के प्रति बच्चों की दीवानगी एंव लोगों द्वारा अपनी पसंद की खरीददारी तथा कवित्री सम्मेलन मे शानदार प्रस्तुतियां बाजार को रंगारंग बना दिया| आराधना संस्था द्वारा आयोजित कवित्री सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व मेयर अंजुला सिंह महौर एवं प्रख्यात कवित्री ममता शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया|
सम्मेलन में आराधना संस्था ने ताजनगरी की पांच कवित्री चेतना शर्मा, डॉ० कविता रायजादा, डॉ० भावना चोपड़ा, श्रुति सिन्हा, पुनिता चौधरी को 'आराधना काव्यश्री' सम्मान से नवाजा गया| मुख्य आकर्षण ममता शर्मा ने 'नेता गिरा रे वोटो के बाजार में' प्रस्तुत कर मंत्र मुक्त कर दिया| सम्मेलन में डॉ० रमा रश्मि, डॉ० मनिंदर कौर, रेखा गर्ग, अलका सिंगल, संगीता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, राजकुमारी उपाध्याय, मुदिता त्रिपाठी ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया| आराधना संस्था अध्यक्ष पवन आगरी व महासचिव हिर्देश चौधरी का स्वागत मिडनाइट बाजार के आयोजक मनीष अग्रवाल पीपी सिंह ने किया|
डांडिया, कलश, थाल सज्जा प्रतियोगिता भी हुई
संगनी महिला समिति द्वारा डांडिया सज्जा, कलश सज्जा एवं एकता जैन द्वारा थाल सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई| प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक कलाकार प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें लगभग 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया|
मंच पर सेल्फी लेने का रहा क्रेज़
मिडनाइट बाज़ार के मुख्य मंच पर महिलों द्वारा सेल्फी खीचने की दीवानगी देखने को मिली| मानो जैसे सभी महिलाए उस सुनहरे पल को अपनी सहेलियों के साथ मोबाइल मे कैद करना चाहती हो| सभी ने बारी-बारी से अपनी अपनी सेल्फी ली|